देहरादून : आज 5फरवरी 2025 को सुबह मे सहसपुर क्षेत्र के धर्मावाला चेकपोस्ट पर एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस के रोके जाने पर अचानक भागने लगा । जब पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा भी बदमाश का पीछा कर फायरिंग की गयी ,जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी ।

घायल बदमाशो को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया ,मौके पर देहरादून एसएसपी व एसपी विकासनगर भी मौके पर पहुंचे


जानकारी में सामने आया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उमर 24 वर्ष
सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं, व बीते दिनों इसी के द्वारा सेलाकुई मे गौवश की चोरी कर सहसपुर क्षेत्र में ले जा कर गौकशी की घटना की गयी थी ,जिससे क्षेत्र में आक्रोश था व बजरंग दल ने खूब हंगामा भी काटा था ।

सूचना अनुसार उस्मान पुनः गौकशी की घटना को अंजाम दे कर क्षेत्र के माहौल को बिगाड़ने की फिराक में था । इस अपराधी के खिलाफ पहले भी कई अपराध दर्ज है ।

Spread the love
error: Content is protected !!