देहरादून : आज 22 दिसंबर 2024 को सहायक वन कर्मचारी संघ शिवालिक सर्किल का द्विवार्षिक अधिवेशन संघ भवन राजपुर रोड देहरादून में प्रदेश कार्यकारिणी की देखरेख में संपन्न हुआ
इस अधिवेशन में मुकेश बहुगुणा को पुनः पूर्ण ध्वनि मत के साथ निर्विरोध शिवालिक अध्यक्ष चुना गया वही सचिव पद पर श्री वीरेंद्र रोथान वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह रावत महिला उपाध्यक्ष बबीता चंद्रा कोषाध्यक्ष पूरन रावत संप्रेक्षक धीरज कोटला सर्व सहमति से चुना गया ।
अधिवेशन के उपरांत आज ही संघ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें संरक्षक आशीष कोठारी उपाध्यक्ष दीपक उनियाल वरिष्ठ सलाहकार हरक सिंह दानू विधिक सलाहकार प्रकाश अंतवाल वरिष्ठ संयुक्त मंत्री नारायण सिंह संगठन मंत्री रमेश चंद थपलियाल अरविंद सैनी चंडी उनियाल प्रचार प्रसार मंत्री विनोद लाखेड़ा अमित कुमार को बनाया गया है ।
अध्यक्ष शिवालिक मुकेश बहुगुणा ने अपने संबोधन में पुनः उन पर विश्वास जताते हुए संगठन अध्यक्ष चुने जाने पर सभी पदाधिकारीयो वह सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहां ” की संगठन पदाधिकारी के जो दायित्व होते हैं, उनका अपनी नवनिर्वाचित टीम के साथ पूर्ण ऊर्जा से निर्वहन किया जाएगा ।
जल्द ही कर्मचारीयो की समस्याओ को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी । ”
अधिवेशन में कालसी प्रभाग के अध्यक्ष दीपक उनियाल देहरादून प्रभाग के अध्यक्ष प्रकाश अंतवाल सचिव बलवंत जंगपांगी हरिद्वार वन प्रभाग के सचिव नरेंद्र सैनी लैंसडाउन के अध्यक्ष महिपाल नेगी सचिव कमलेश रतूड़ी के साथ-साथ धीरज कोटनाला हेमंत भारती नरेश रावत राजेश कुमार गुरमीत सिंह मनोज कुकरेती चंडी उनियाल मोहन सिंह गोविंद सिंह बलवंत सिंह जंगपांगी जगदीश बमरडा संतराम चौहान स्वाति गोसाई बबीता आदि शामिल रहे ।