देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के साथ साथ मैदानी भागों में भी कल से भारी बारिश देखने को मिल रही है ।एशे में देहरादून जनपद के पुरकुल गांव भगवंतपुर के बीच में बहने वाली धोबा नदी में एक्टिवा से नदी पार कर रहे दो युवकों के तेज बहाव में बहने की सूचना है । मौके पर एक युवक राकेश को स्थानीय लोगों ने बचा दिया, दूसरे की तलाश है । बताया जा रहा है कि लापता हुआ युवक 2 दिन पहले ही नेपाल से भारत काम की तलाश में आया था ।
मौके पर प्रशासन की टीम, स्थानीय लेखपाल रोहित शाह व तहसीलदार मौजूद है और एनडीआरफ की टीम लापता युवक की तलाश कर रही है ।