देहरादून : वर्तमान समय मे देश की सीमाओं पर बढ़ते तनाव व युद्ध की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है । इसी क्रम में आपदा और आकस्मिक स्थितियों की निगरानी व आवश्यक कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड में कार्यरत अपर सचिवगण और वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, देहरादून में 24X7 आधार पर चलने वाले SEOC में तीन शिफ्टों में (8-8 घंटे) तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में बन रही आकस्मिक परिस्थितियों तथा आपदाओं को दृष्टिगत रखते हुए राज्य स्तर पर संभावित स्थितियों की प्रभावी निगरानी तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड शासन के अपर सचिवगण तथा वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में तैनात किया गया है। सभी अधिकारीगण 24×7 संचालित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे की सेवाएं देंगे। इस संबंध में गुरुवार को सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किए हैं।