देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही देवभूमि परिवार पहचान पत्र योजना लागू की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर एक्ट तैयार किया जा रहा है। यह प्रस्ताव फरवरी में कैबिनेट और मार्च में गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किया जाएगा।

इस योजना को नवंबर 2025 में कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। योजना का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ एक ही पहचान पत्र के माध्यम से परिवारों तक पहुंचाना है।

नियोजन विभाग द्वारा इसके लिए विशेष प्रकोष्ठ और ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार, विधानसभा से मंजूरी के बाद यह योजना मार्च 2026 में प्रदेशभर में लागू कर दी जाएगी।

Spread the love
error: Content is protected !!