जनपद चमोली : सूचना अनुसार आज 5मार्च 2025 को गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल टूट गया है ,लगातार बारिश बर्फबारी के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने से पुल टूट गया है ।
घटना लगभग सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है , यह पुल गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य साधन था ।
पुल लगभग पूरी तरह से ध्वस्त है फिलहाल अब पुलना , घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है ।
फिलहाल किसीके हताहत होने की सूचना नहीं है ,जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा ।
