आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को जनपद टिहरी देवप्रयाग के अंतर्गत बागवान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया ।
बताया जा रहा है एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी ।
लोगों को घटना की सूचना तब मिली जब एक महिला नदी में गिरी थार के ऊपर बैठ कर लोगों से अपने बेटे को बचाने की विनती करते दिखी ।
महिला को देख स्थानीय युवा पहुँचने व पुलिस को सूचना दी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व सर्वप्रथम महिला को अस्पताल पहुंचाया । बाकी लोगो के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है ।
सूचना अनुसार महिला की पहचान रुड़की जनपद हरिद्वार से अनीता उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी मदन सिंह हाल निवासी रुड़की (मूल निवासी जनपद चमोली) बतायी जा रही है ।
महिला अपने बेटे व अन्य लोगो के साथ थार गाड़ी से धारी देवी दर्शन को जा रही थी, देवप्रयाग बादशाह होटल के पास थार अनियंत्रित हो कर लगभग 300 मीटर नीचे गिर गयी ।
महिला के अनुसार गाड़ी में अभी दो बच्चे एवं दो महिला तथा एक पुरुष फंसे है ।
थाना देवप्रयाग प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि गाड़ी से लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।