उत्तरकाशी :आज दिनांक 31 मई 2024 को दोपहर 1 बजे के लगभग गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में भयंकर आग लगी होने के कारण चट्टान गिरने लगी । जिस कारण कुछ वाहन चट्टान की चपेट में आगये ,जिससे कुछ लोगों दब गये ।
सूचना पर पुलिस,SDRF,NDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी।
अभी तक 1 व्यक्ति की म्रत्यु तथा 8 घायल की सूचना प्राप्त हो रही है ।
घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेज दिया गया है, पहाडी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, रेक्स्यू कार्य जारी है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है, जिस कारण गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुये हैं ।
मार्ग से यथा सम्भव बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है, प्रशाशन ने अनुसार मार्ग पूर्णतः सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को आगे भेजा जायेगा ।
सूचना मिलने तक बोल्डर से घायल व्यक्तियों का पता
-सुभाष वोनियाल पुत्र होमा वोनियाल उम्र-40 वर्ष निवासी ग्राम कचटा थाना कालसी देहरादून (गम्भीर घायल)
-बीना वोनियाल पत्नी सुभाष वोनियाल निवासी उपरोक्त उम्र- 38 वर्ष।
-दिव्यांशु पुत्र सुभाष उम्र-18 वर्ष निवासी उपरोक्त
-हिमांशु पुत्र सुभाष उम्र- 16 वर्ष निवासी उपरोक्त (डबरानी में है)
-मीरा पत्नी नितेश निवासी मुजफ्फरनगर उम्र- 35 वर्ष।
-विशाखा पुत्री नितेश उम्र 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त (गम्भीर घायल)
-राधा पुत्री नितेश उम्र- 16 वर्ष।
-नितेश निवासी मुजफ्फर नगर