उत्तरकाशी :आज 23 मई 2025 की सुबह पौने दस बजे एक बस UK13PA-0085 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालूपानी के हेयरपिन बैण्ड पर अनियंत्रित होकर हाइवे पर ही पलट गयी ।

बताया जा रहा है कि बस में मध्यप्रदेश के 41 यात्री सवार थे, जिसमे 29 यात्रियों को सामान्य चोटें आयी हैं,
घायल यात्रियों को 108 व पुलिस हाइवे पैट्रोल के माध्यम से पीएचसी डुण्डा पहुंचाया गया, बस चालक व परिचालक मौके से फरार हैं।

सभी तीर्थ यात्री यमुनोत्री से दर्शन कर बस से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Spread the love
error: Content is protected !!