मुनस्यारी। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। तेजम तहसील के बोरागांव के कांपा तोक में मंगलवार को खेत में काम कर रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, 42 वर्षीय बसंती देवी, पत्नी त्रिलोक सिंह, खेत में काम कर रही थीं जब झाड़ियों से अचानक निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हमले के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। सूचना पर राजस्व पुलिस और थाना नाचनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नाचनी कानूनगो बसंत लोहनी ने बताया कि बसंती देवी गांव में अकेली रहती थीं, जबकि उनके पति और बच्चे हल्द्वानी में रहते हैं।

थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व भालू को पकड़ने की मांग की है।

Spread the love
error: Content is protected !!