गजब गजब उत्तराखंड : जब व्यवस्था से उठा भरोसा तो अपर सहायक अभियंता पहुंचे देवताओं की शरण में !!

चंपावत ( लोहाघाटव) : सरकारी सर्विस बुक गायब होने व घरों से एक एक मुट्ठी चावल लाने वाले आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग की जमकर किरकिरी होने के बाद अब
प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष राजेश चन्द्र ने
आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियन्ता, रा०मा० खण्ड़, लोक निर्माण विभाग, लोहाघाट से स्पष्टीकरण मांगा है ,व यह भी अवगत करवाया की इस प्रकार के देव आस्था वाले आदेश कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लघंन है।

विभागाध्यक्ष ने सवाल किया है कि जारी कार्यालय ज्ञाप दिनांक-16.05.2025 के द्वारा दैवीय आस्था को आधार बनाकर किस उदेश्य से शासकीय कार्यशैली में लिया गया है।

उक्त अधिकारी को स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश हुआ है ।
व चेतावनी भी दी गयी कि यदि समयान्तर्गत स्पष्टीकरण प्राप्त न हुआ तो अधिकारी के विरूद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 में निहित प्राविधानों के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!