देहरादून ब्रेकिंग :
फायर ब्रिगेड, घुड़सवार पुलिस, अश्रु गैस टीम,लाठी पार्टी, फायरिंग और पुलिस लाईन को घेरने वाले प्रदर्शन कारियो पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज !! देहरादून में आखिर हुआ क्या ??
जी हां ये दृश्य देख श्याद आपके मन मे में भी ये सवाल आएंगे , तो आपको बता दे कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए ये तैयारी उत्तराखंड पुलिस की है । एसएसपी देहरादून के निर्देश अनुसार आज पुलिस लाइंस रेसकोर्स मैं परेड के दौरान बलवा मॉक ड्रिल संपन्न हुआ ।
प्रातः कालीन परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास ताकि दून पुलिस की तैयारियां
परखी जा सके ।
इस मार्क ड्रील में सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन /ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने प्रतिभाग किया ।
-ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड/घुड़सवार पुलिस/अश्रु गैस टीम/लाठी पार्टी/फायरिंग पार्टी ने किया अभ्यास
-प्रदर्शन कारियों ने पुलिस लाइन को घेरा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा
-अभ्यास में एक्सपायर्ड अश्रु गैस का किया गया इस्तेमाल किया गया ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!