उत्तरकाशी | जनपद मुख्यालय में रात करीब 10:05 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद तुरंत कंट्रोल रूम की ओर से मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), देहरादून को फोन के जरिए जानकारी दी गई।

 

आईएमडी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता बहुत कम होने के कारण वह उनके सिस्टम में दर्ज नहीं हो पाया। प्रशासन ने इसके बाद जनपद की सभी तहसीलों से स्थिति की जानकारी ली।

 

तहसील चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला और बड़कोट क्षेत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार वहां कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में स्थिति पूरी तरह सामान्य और सुरक्षित है। किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Spread the love
error: Content is protected !!