देहरादून | उत्तराखंड में आखिरकार मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विशेषज्ञों की पहले से जताई गई संभावना के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ जिलों में ओलावृष्टि और तेज तूफानी हवाओं की भी चेतावनी दी गई है।
पर्वतीय जिलों में ज्यादा असर
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 जनवरी को देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासकर 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना अधिक जताई गई है।
ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी
प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम का असर देखने को मिल सकता है। कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है।
28 जनवरी तक बने रह सकते हैं हालात
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में यह बदला हुआ मौसम 28 जनवरी तक बना रह सकता है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम को देखते हुए यात्रा व अन्य गतिविधियों की योजना बनाने की अपील की है।
मौसम के इस बदलाव से जहां पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड और बढ़ेगी, वहीं लंबे समय से सूखे का सामना कर रहे इलाकों को राहत मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
