देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सहायक अध्यापक (एलटी) विशेष शिक्षा भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। आयोग ने इसकी नई तिथि जारी कर दी है।

आयोग के प्रभारी अनुसचिव सुभाष चंद्र घिल्डियाल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सहायक अध्यापक एलटी विशेष शिक्षा शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 12 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। पहले यह परीक्षा 18 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी परीक्षा

नई तिथि के अनुसार यह परीक्षा प्रदेशभर में 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में कराई जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 जनवरी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 128 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ परीक्षा में शामिल हों।

Spread the love
error: Content is protected !!