देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को मौसम करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 2 जनवरी को प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। खासतौर पर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

वहीं, मैदानी जिलों में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है।

आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो 3 और 4 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसके बाद 5 जनवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं 6 और 7 जनवरी को मौसम के फिर से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

उधर, गुरुवार को मैदानी इलाकों में घने कोहरे के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिनभर ठंड का असर बना रहा और लोग ठिठुरते नजर आए।

Spread the love
error: Content is protected !!