देहरादून: देहरादून नगर निगम ने शहर को हाईटेक तरीके से स्वच्छ बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। अक्सर लोग गुपचुप तरीके से सड़कों के किनारे या खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंक देते थे , जिससे शहर की सुंदरता प्रभावित होती थी। अब ऐसे लोगों की पहचान करना ड्रोन के जरिए आसान हो जाएगा।
नगर निगम ने एक स्मार्ट पहल शुरू की है, जिसके तहत शहर की सफाई की मॉनिटरिंग ड्रोन के जरिए की जाएगी। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शहर के 15 चुनिंदा वार्डों में लागू की गई है। इन वार्डों में समय-समय पर ड्रोन उड़ान भरेंगे और देखेंगे कि कहीं कोई खुले में कूड़ा तो नहीं फेंक रहा है।
नगर निगम का उद्देश्य शहर को ‘चकाचक और स्वच्छ’ बनाना है। इस तकनीक के इस्तेमाल से न केवल कूड़ा फेंकने वालों की पहचान होगी, बल्कि सफाई कर्मचारियों की सक्रियता पर भी निगरानी रखी जा सकेगी।
वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक और सुपरवाइज़रों की संयुक्त टीम गठित की गई है। ड्रोन निगरानी के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकते पाए गए लोगों को मौके पर ही चालान किया जा रहा है। अब तक इस अभियान के तहत 7 चालान किए जा चुके हैं।
नगर निगम का कहना है कि इस पहल से शहर की सफाई और नागरिकों की जागरूकता बढ़ेगी और देहरादून को स्वच्छ शहर की श्रेणी में ऊंचा स्थान दिलाया जा सकेगा।
