देहरादून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सिख समुदाय से माफी मांगी। उन्होंने अरदास की और संगत के जूते रखने का कार्य यानी जूता सेवा भी की।

सोमवार को कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आढ़त बाजार गुरुद्वारे पहुंच कर अपने सिख समुदाय को लेकर कही गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अरदास करी और सिख समुदाय से माफी भी मांगी। हरीश रावत ने कहा कि , मुंह की फिसलन कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाती है। अगर भूलवश कोई त्रुटि हुई है तो उसके लिए हम सिख समुदाय से क्षमा चाहते हैं। सिख समाज भारत का गौरवशाली और उदार समाज है, ऐसे समाज की सपने में भी अपमान की कल्पना नहीं की जा सकती।

यह कदम कांग्रेस नेता हरक सिंह के बयान से उत्पन्न विवाद के बाद उठाया गया। हरक सिंह पहले ही सिख समुदाय से माफी मांग चुके हैं। गुरुद्वारे में हरीश रावत ने अरदास के साथ लंगर सेवा भी की और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस के अन्य नेता संजय शर्मा, महेंदर सिंह नेगी, ओमप्रकाश सती, गुलजार अहमद, दीप वोहरा, जसबीर रावत और कमल सिंह रावत भी मौजूद रहे।

Spread the love
error: Content is protected !!