चमोली। रविवार सुबह चमोली जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर आए इस भूकंप के दौरान लोग कुछ देर के लिए घरों से बाहर निकल आए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई। इसका केंद्र गोपेश्वर और ज्योतिर्मठ के बीच बताया गया है, जबकि भूकंप की गहराई करीब 500 मीटर मापी गई।

भूकंप के झटके गोपेश्वर, जोशीमठ, गैरसैंण और आसपास के कई क्षेत्रों में महसूस हुए । झटके भले हल्के रहे, लेकिन लोगों में घबराहट फैल गई ।

 

हाई सिस्मिक ज़ोन में आता है उत्तराखंड

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड भूकंप के संदर्भ से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। पूरा प्रदेश हिमालयी क्षेत्र में होने के कारण हाई सिस्मिक ज़ोन में आता है। इसी वजह से यहां अक्सर छोटे भूकंप रिकॉर्ड किए जाते रहते हैं।

चमोली जिले में भी पिछले एक महीने में यह दूसरी बार भूकंप महसूस किया गया है।

 

प्लेटों के टकराव से होता है भूकंप

हिमालयी क्षेत्र में इंडियन प्लेट उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही है जबकि यूरेशियन प्लेट दक्षिण दिशा की ओर इन दोनों के लगातार दबाव और टकराव से जमीन के भीतर ऊर्जा बनती रहती है। जब यह ऊर्जा एक साथ बाहर निकलती है तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

 

प्रशासन सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

आपदा प्रबंधन टीम पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कहीं से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Spread the love
error: Content is protected !!