पिथौरागढ़ : अस्कोट क्षेत्र के रसगाड़ी गांव में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। तेज भूस्खलन की वजह से एक मकान अचानक ढह गया, जिसमें भीतर सो रहे एक युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। ओजपाली तोक में रहने वाले ललित मोहन जोशी के मकान पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गिरे। मलबे की जोरदार टक्कर से मकान की छत और दीवारें टूट गईं।
जिसके कारण मकान के अंदर सो रहा 22 वर्षीय भुवन जोशी मलबे में बुरी तरह दब गया। परिवार और पड़ोसियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन भारी मलबा होने की वजह से निकालना मुश्किल हो गया।
राहत टीम ने निकाला शव
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद भुवन को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रशासन ने दी आर्थिक सहायता
तहसीलदार पिंकी आर्या ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है।
साथ ही, प्रभावित क्षेत्र में और खतरे की आशंका को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है।
