image cource: social media

अल्मोड़ा | उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा मामला सामने आया है। सल्ट तहसील के डबरा क्षेत्र में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास झाड़ियों से जिलेटिन की 161 रॉड बरामद की गईं। स्कूल के बिल्कुल नजदीक विस्फोटक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

 

बच्चों को खेलते वक्त दिखी संदिग्ध चीजें

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में बच्चों को खेलते समय झाड़ियों के बीच कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। बच्चों ने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी। प्रधानाचार्य ने थाना सल्ट को फोन कर मामले की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया। जांच के दौरान झाड़ियों से 161 जिलेटिन छड़ें मिलीं।

 

बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड बुलाए गए

मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया। टीमों ने इलाके की तलाशी ली और सभी जिलेटिन रॉड को कब्जे में लेकर सैंपल इकट्ठा किए हैं।एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि विस्फोटक को सुरक्षित कर लिया गया है और किसी भी आशंका को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय जांच जारी है।

 

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कई सवाल खड़े

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी जांच की जा रही है कि इतने बड़े पैमाने पर जिलेटिन रॉड स्कूल के पास कैसे पहुंचीं और किसने इन्हें यहां छिपाया।
आमतौर पर जिलेटिन रॉड का इस्तेमाल सड़क निर्माण या पहाड़ काटने के काम में होता है, लेकिन स्कूल के पास इतने बड़े स्तर पर विस्फोटक मिलना गंभीर संदेह खड़ा करता है।

 

लोगों में दहशत, अफवाहें तेज—क्या किसी बड़ी साजिश की तैयारी?

दिल्ली में हुए बम धमाकों को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। ऐसे में उत्तराखंड में विस्फोटक मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं, जिससे पुलिस ने साफ तौर पर बचने की अपील की है।

हालांकि पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।”

 

पुलिस की अपील

एसएसपी पिंचा ने लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को इलाके में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Spread the love
error: Content is protected !!