देहरादून। उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को राज्य के नागरिकों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में देवभूमि परिवार योजना को लागू करने को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को एक यूनिक पारिवारिक पहचान (आईडी) दी जाएगी।
एक आईडी से जुड़ेंगी सभी सरकारी योजनाएं
देवभूमि परिवार योजना के अंतर्गत राज्य में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार का एक विस्तृत डाटाबेस तैयार किया जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें एक विशिष्ट परिवार पहचान संख्या दी जाएगी। इस आईडी से राज्य सरकार की सभी योजनाओं, सब्सिडियों और सेवाओं की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
अधिकारियों के अनुसार, इस यूनिक आईडी के जरिए यह पता चल सकेगा कि कोई परिवार किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ ले चुका है और किन योजनाओं का लाभ बाकी है।
मिलेगा सीधा और पारदर्शी लाभ
सरकार का कहना है कि इस योजना से राज्य की कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और दुरुपयोग पर रोक लगेगी।
हर परिवार के लिए एक ‘परिवार पासबुक’ तैयार की जाएगी, जिसमें यह दर्ज होगा कि परिवार ने कितनी योजनाओं का लाभ लिया है। इस पासबुक के माध्यम से लाभार्थी को सीधा सूचना और लाभ दोनों मिल सकेंगे।
अपात्र लाभार्थियों पर भी कसेगा शिकंजा
योजना लागू होने के बाद अपात्र लाभार्थियों की पहचान भी आसानी से हो सकेगी। इससे सरकारी संसाधनों का सही वितरण और पारदर्शी प्रणाली सुनिश्चित की जा सकेगी।
