देहरादून। देहरादून बार एसोसिएशन ने पुराने जिला न्यायालय परिसर, हरिद्वार रोड पर रैन बसेरा बनाए जाने के विरोध में सोमवार को दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मांग की कि परिसर में रैन बसेरा नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर निर्माण किया जाए।
अधिवक्ताओं ने हरिद्वार रोड पर किया प्रदर्शन
मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को बड़ी संख्या में अधिवक्ता हरिद्वार रोड पर एकत्र हुए और बार एसोसिएशन देहरादून के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला न्यायालय परिसर अधिवक्ताओं की कार्यस्थली है और यहां रैन बसेरा का निर्माण अनुचित है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन 12 नवंबर को भी जारी रहेगा, जिसमें हजारों अधिवक्ताओं के शामिल होने की संभावना है।
वरिष्ठ अधिवक्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद
धरना स्थल पर बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई।
इस मौके पर उत्तराखंड बार काउंसिल के चेयरमैन राकेश गुप्ता, बार काउंसिल सदस्य एम.एम. लांबा, चंद्रशेखर तिवारी, रंजन सोलंकी, अनिल पंडित, सुरेंद्र पुंडीर, प्रेमचंद शर्मा, आर.एस. राघव, और वरिष्ठ सदस्य हीरा सिंह बिष्ट समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
बार एसोसिएशन ने प्रशासन से अपील की कि अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए परिसर में रैन बसेरे की जगह चैम्बर निर्माण की मंजूरी दी जाए।
