उत्तराखंड : उत्तराखंड के जौनसार बावर के कंधाड गाँव के बाद अब एक और गांव मे भी महिलाऔ के गहने पहनने के उपर सीमा तय कर दी गई है।साथ ही किसी भी आयोजन में गांव मे अंग्रेजी शराब के सेवन पर भी रोक लगाई।

अक्टूबर के महिने मे जौनसार बावर स्थित कांगड गांव की पंचायत द्वारा महिलाओ को सिर्फ तीन गहने पहनने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद सोमवार को ग्राम खारसी में बैठक आयोजित की गई थी जिसमे गांव की महिलाओं के लिए भी गहनो के पहनने की सीमा तय की गई है।

सिर्फ यही गहने पहन सकेंगी

पंचायत द्वारा महिलाएं धार्मिक – सामाजिक आयोजन में सिर्फ कानों में कुंडल, मुर्की, झुमकी, बाली, नाक में फूली और गले में मंगलसूत्र के साथ हाथो में अंगूठी ही पहन सकेंगी।

अंग्रेजी शराब पर भी रोक

साथ ही बताया कि यह नियम गांव की महिलाओं के साथ साथ आने वाली बेटियों पर भी लागू होगा। बैठक मे यह भी नियम लागू किया गया कि गांव मे होने वाले आयोजनो मे अंग्रेजी शराब पर भी प्रतिबंध होगा।

Spread the love
error: Content is protected !!