देहरादून: उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार के कामकाज की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर देश के अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल पेश की है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “धामी सरकार ने राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर जिस साहस और प्रतिबद्धता के साथ काम किया है, वह सराहनीय है। धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा नियंत्रण कानून जैसे कदम समाज में संतुलन और सुरक्षा लाने की दिशा में मजबूत पहल हैं।”

एफआरआई मैदान, देहरादून में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” ने उत्तराखंड के विकास को नई रफ्तार दी है और राज्य अब आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

मोदी ने कहा, “उत्तराखंड आने वाले वर्षों में दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में अपनी पहचान बना सकता है।”
उन्होंने राज्य के लोगों की मेहनत और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि जब भी वे आध्यात्मिक यात्राओं पर उत्तराखंड आए, उन्होंने यहां के लोगों के समर्पण और सेवा भावना से प्रेरणा ली।

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड आने वाले समय में विकास, आस्था और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम बनकर देश को नई दिशा देगा।

Spread the love
error: Content is protected !!