देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य के 25 साल के सफर का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा , कि मुझे मदरसा शब्द से कोई आपत्ति नहीं, लेकिन जो लोग या संस्थान आतंक की फैक्ट्री चलाते हैं, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य आज,साफ नीयत, स्पष्ट नीति और पारदर्शी शासन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने साफ किया कि उत्तराखंड में अब न किसी घोटालेबाज को संरक्षण मिलेगा, न किसी भ्रष्टाचार को छिपाया जाएगा।

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए धामी ने देवभूमि के देवी-देवताओं, राज्य आंदोलन के शहीदों और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने तरीके से विकास में योगदान दिया है, और अब सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में शामिल करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि मुझे मदरसा शब्द से दिक्कत है, जबकि ऐसा नहीं है। मुझे आपत्ति है उन जगहों से जहां देशविरोधी गतिविधियां चलती हैं और युवाओं को गुमराह किया जाता है। ऐसी किसी भी साजिश को सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”

धामी ने आगे कहा कि राज्य की संस्कृति, आस्था और जनसंख्या संतुलन की सुरक्षा के लिए सरकार सख्त कदम उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ समय में कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिनका असर आने वाले वर्षों तक राज्य के विकास पर दिखाई देगा।

मुख्यमंत्री के इस बयान को धामी सरकार की सख्त नीति और राष्ट्रवादी रुख का एक और संकेत माना जा रहा है।

Spread the love
error: Content is protected !!