देहरादून: राजधानी में शुक्रवार दोपहर कारगी चौक के पास स्कूल से लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई। आरोप है कि पास की एक बेकरी में काम करने वाले तीन युवकों ने छात्राओं को जबरन अंदर ले जाने की कोशिश की।

 

छात्राओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और दो आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।

 

ये घटना कारगी चौक स्थित 5 स्टार नामक बेकरी के पास हुई। छात्राओं की माताओं ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेकरी में काम करने वाले अमित, मोइनुद्दीन और महफूज अक्सर बच्चियों से छेड़छाड़ करते हैं और उनके वीडियो भी बनाते हैं।

 

इस बार जब बच्चियां घर लौट रही थीं, तो तीनों ने रास्ता रोका और उन्हें अंदर खींचने की कोशिश की। भीड़ ने अमित और महफूज को पकड़ लिया, जबकि मोइनुद्दीन भाग निकला।

 

पटेलनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि फरार युवक की तलाश की जा रही है।

 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीनों पहले भी बच्चियों के साथ छेड़खानी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। इस बार घटना के बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और बेकरी के बाहर जमकर हंगामा और जाम की स्थिति बन गई।

 

पुलिस अब बेकरी की भूमिका की भी जांच कर रही है और उसे सील करने की मांग पर विचार कर रही है।

Spread the love
error: Content is protected !!