रुड़की: बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा पुल के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों की घटनास्थल पर ही जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक, सचिन पुत्र वेदपाल, निवासी ग्राम टांडा मानसिंह (थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर) अपने साले काका (निवासी ग्राम अन्नेकी, जिला हरिद्वार) के साथ बाइक से अन्नेकी गांव जा रहे थे। शाम करीब चार बजे, जब वे तेलपुरा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे लोडर वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों की मौके पर ही जान चली गई।

टक्कर के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भगवान मेहर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। फिलहाल लोडर वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Spread the love
error: Content is protected !!