पटना: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गप्पू-पप्पू का गठबंधन, यानी आरजेडी और कांग्रेस ने जनता को ठगकर अपनी तिजोरियां भरी हैं।

सीएम धामी ने कल्याणपुर और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह और कृष्णनंदन पासवान के समर्थन में जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार गरीबी और अपराध के दलदल में फंसा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य अब विकास और सुशासन की राह पर है।

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए धामी ने कहा, “गप्पू भइया कहते हैं कि बिहार में वक्फ कानून लागू नहीं होने देंगे, लेकिन यह संसद द्वारा पारित कानून है, जिसे कोई नहीं रोक सकता। उनका मुगल प्रेम ही उन्हें सत्ता से दूर रखेगा।”

धामी ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब यह तय करेगी कि उसे राज्य की चिंता करने वाला नेता चाहिए या परिवार की चिंता करने वाला। उन्होंने कहा कि परिवारवादी राजनीति का दौर खत्म हो गया है, अब देश विकास की राजनीति चाहता है।

कांग्रेस पर वार करते हुए धामी बोले, “कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ के नाम पर गरीबों को ही हटा दिया, जबकि मोदी सरकार ने अब तक 30 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का मिशन सिर्फ घोटालों और भ्रष्टाचार से जुड़ा रहा है।

सीएम धामी का यह बिहार दौरे का दूसरा चरण था। इससे पहले वह दो जनसभाओं को संबोधित कर एक रोड शो में भी शामिल हो चुके हैं।

Spread the love
error: Content is protected !!