हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी बेस अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने बीमार बेटे का इलाज कराने पहुंचे दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर अभद्रता करने और इलाज से मना करने का आरोप लगाया है। इस पूरे विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने बीमार बेटे को लेकर अस्पताल की ओपीडी में पहुंची थी। लेकिन बच्चे की तबीयत बिगड़ने के कारण वह सीधे इमरजेंसी वार्ड में चली गई। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बच्चे को पहले ओपीडी में दिखाने को कहा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

वायरल वीडियो में महिला डॉक्टर पर अपशब्दों के इस्तेमाल और इलाज न करने का आरोप लगाती नजर आ रही है। वहीं अस्पताल में मौजूद अन्य मरीज और तीमारदार झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। बेस अस्पताल के पीएमएम डॉ. के. एस. दत्ताल ने बताया कि डॉक्टर और महिला के बीच विवाद की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के प्रति स्टाफ के व्यवहार और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love
error: Content is protected !!