जनपद पौड़ी गढ़वाल-पौड़ी जिले के थैलीसैंण ब्लॉक के बांकुरा गांव में भारी बारिश के चलते बादल फटने से अचानक पानी बढ़ गया व इस मलबे की चपेट में वहाँ निवास कर रहे चार नेपाली मूल के मजदूर लापता हो गये ।

दूसरी तरफ पौड़ी गढ़वाल के ही पाबौ ब्लॉक स्थित सैंजी गांव में भी बादल फटने और भूस्खलन घटना हुई, जिससे कुछ मकान छतिग्रस्त हो गये व दो महिलाओं की दबने से मौत हो गयी है।

जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण संचार व विधुत सेवाएं प्रभावित हुई, जिससे क्षेत्र से बाहर बहुत देर बाद घटना का पता चला व राहत और बचाव कार्य भी प्रभावित हुऐ ।
घटना प्रातः काल की बतायी जा रही है ,दोपहर सूचना मिलते ही जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने घटना स्थलों का दौरा किया ।
पौड़ी थलीसैंण पैठानी तरपाली सैण मार्ग भी छतिग्रस्त हो चुका है ।

पाबौ क्षेत्र के कलगाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल टूट गया ,जिलाधिकारी ने बताया कि टूटे पुल के लिए बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा है साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री दी जा रही है।

पाबौ के बुरांसी गांव की मृतक दो महिलाये

1-आशा देवी पत्नी श्री प्रेम सिंह, उम्र -55 वर्ष।

2-विमला देवी पत्नी श्री बलवंत सिंह, उम्र -58 वर्ष

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!