देहरादून :प्रतिबंधित रॉटविलर कुत्ते ने मंदिर जाती बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, महिला की हालत गंभीर । कुत्तों का मालिक गिरफ्तार :

देहरादून : देहरादून में पिछले दिनों खतरनाक देशी कुत्तों के द्वारा बुजुर्ग महिला को बुरी तरह घायल करने के कारण अब देहरादून पुलिस हरकत में आयी है , देहरादून पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस के खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने वालों के विरूद्ध नगर निगम के साथ मिलकर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

अगर आपके आस पास भी इस प्रकार के कुत्तों को पालने की सूचना है तो तत्काल पुुुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 112 अथवा नगर निगम कार्यालय से सम्पर्क कर दर्ज करायें अपनी शिकायत ।

जानिये की कौन कौन सी प्रजाति पालने पर भारत सरकार ने प्रतिबंधित लगाया है ।
पिटबुल टेरियर, टोसा, अमेरिकन स्टेन्फोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रेसिलिएरो, डोगो अर्जेन्टिनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोरबोएल, कंगल, सेंट्रल एशियन शेफर्ड, कोकाशियन शेफर्ड डाग, साउथ रशियन शेफर्ड डाग, टार्नजैक सार्पलेनिएक, जैपेनीज टोसा, अकिता, मिस्टिफ, रौटव्हिलर, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, कैनारियो अबेकस डॅाग, मास्को गार्ड डॉग, केन कोर्सो ।

उक्त सभी नस्ल के कुत्तों के आयात, ब्रीडिंग तथा खरीद फरोख्त पर पशु पालन एंव डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा
रोक लगी है ।

ऐसी नस्ल के किसी भी डॉग को पालने का लाइसेन्स अथवा बेचने का परमिट देने पर प्रतिबन्ध लगाया है।

देहरादून में भी उक्त नस्ल के डॉग्स द्वारा लोगों पर हमला किये जाने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है ।
जिसको ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आम जन से अनुरोध किया है कि ” यदि आपके आस-पास उक्त नस्ल के कुत्तों से लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रेाल रूम नम्बर 112 अथवा नगर निगम कार्यालय को दे सकते हैं।
ऐसे व्यकियों पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी ।

Spread the love
error: Content is protected !!