Oplus_16777216

देहरादून: जैसे जैसे आधुनिकता की दौड़ में इंसान भागता चला जा रहा है ,वैसे वैसे उसके शौक भी अजीबोगरीब होते जा रहे है ।
खतरनाक नश्ल के कुते पालना,सामाजिकता से दूर रहना जैसे अजीबोगरीब शौक दूसरे इंसानो के लिए जानलेवा बनते जा रहे है ।
ताजा मामला देहरादून के राजपुर इलाके का है, जहाँ रविवार 6जुलाई को रॉटविलर नस्ल के खतरनाक कुत्तों ने एक बुजुर्ग महिला को बुरी तरह घायल कर दिया।

महिला कुत्तों के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गयी ,जहाँ उनकी स्थिति गम्भीर बनी है ।

महिला का नाम कौशल्या देवी है जो कि राजपुर क्षेत्र के किशननगर की रहने वाली है ,वह रविवार सुबह करीब चार बजे हमेशा की तरह मंदिर जा रही थी ।
पड़ोस में एक घर है, जिसने रॉटविलर नस्ल के दो कुत्ते पाले हुए हैं।

उसके घर के बाहर से निकलते वक्त कुत्तों ने दीवार फांदकर उन पर हमला कर दिया।
शोर सुनकर वहां लोग इकट्ठा हुए और कुत्तों के चंगुल से कौशल्या देवी को बचाया।

आरोप है कि हमले के दौरान लोगों ने कुत्तों के मालिक को आवाज लगाई लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया इससे पूर्व भी उक्त व्यक्ति के कुतो द्वारा अन्य व्यकियों पर भी हमला किया गया था ।

कौशल्या देवी को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उनको सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके लगे है व हाथ की दो हड्डियां टूटी है उनकी हालत गम्भीर बनी है।

महिला के पुत्र की शिकायत पर कुत्तों के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था ।

डॉक्टरों ने सोमवार को हाथ का ऑपरेशन किया, कान का ऑपरेशन रविवार को ही कर दिया गया था ।

Oplus_16777216

कौशल्या देवी के पुत्र उमंग निर्वाल पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी: 74/1 किशनपुर जाखन देहरादून द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 124/25 धारा: 291 बीएनएस का अभियोग के आधर पर
नफीस पुत्र शकूर अहमद निवासी: वार्ड नं0: 03 गुरूद्वारा गली थाना विकासनगर जनपद देहरादून हाल पता किशनपुर, अर्द्धनारिश्वर मन्दिर के पास राजपुर देहरादून उम्र 40 वर्ष
को गिरफ्तार किया गया ।
कुत्तों के मालिक खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने का कोई भी लाइसेंस नगर निगम से नहीं लिया गया।

अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!