जनपद टिहरी :कावड़ यात्रा अभी ढंग से शुरू भी नहीं हुई कि शुरुआत ही हादसे से हो गयी । आज दो जुलाई को कावड़ियों भरा एक ट्रक जनपद टिहरी फकोट से आगे ताछला के पास अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गया ।

सैनियों की बड़ी चौपाल मोहल्ला कास्तवाडा जिला बुलन्दशहर सिकन्द्राबाद उत्तर प्रदेश से ट्रक सँख्या UP-13-BT-8739 में 21 लोग सवार हो कर हर्षिल उत्तरकाशी की तरफ कांवड़ भंडारा कराने जा रहे थे कि ये ट्रक सड़क पर पलट गया । सूचना पर पुलिस व SDRF मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से सर्वप्रथम एक चार वर्षीय बालक को ट्रक से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि कुल 18 घायलों को वास्ते उपचार तुरन्त स्थानीय अस्पताल फकोट एवं AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया , घटना में तीन लोगों की मृत्यु भी हो गयी ।
घायलों की सूची।
01- ईश्वर सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी आयु 49 वर्ष
02- अतर सिंह पुत्र यादराम आयु 60 वर्ष
03- रवि पुत्र अतर सिंह आयु 30 वर्ष
04- कुलदीप गिरी पुत्र मुकेश आयु 35 वर्ष
05-झम्मन सिंह पुत्र बुद्धु आयु 70वर्ष
06- बनवारी पुत्र किशनलाल आयु 55 वर्ष
07- मुकेश पुत्र मुरारी लाल मित्तल आयु 59 वर्ष
08- प्रेम सिंग पुत्र सोहन आयु 50 वर्ष।
09- जुगनू पुत्र देवी सिंह आयु 35 वर्ष।
10- तुषार पुत्र सुनील प्रजापति आयु 17 वर्ष।
11- भजन लाल पुत्र बाबूलाल आयु 45 वर्ष।
12- लेखराज पुत्र गोपी सिंह आयु 40 वर्ष
13-टिंकू पुत्र रुद्रप्रकाश आयु 29 वर्ष
14- मूलचंद पुत्र लक्ष्मण आयु 40 वर्ष
15-राहुल पुत्र किन्चित आयु 28 वर्ष
16- नकुल पुत्र राहुल आयु 04 वर्ष
17 बिशन पुत्र देशराज आयु 34 वर्ष
18 विनीत aiims में

ये कुल लोग 18 चोटिल है, जिनका उपचार चल रहा है।

मृतक
01- विक्की पुत्र महेंद्र 30 वर्ष
02- सुनील सैनी पुत्र मिल चंद
03 संजय ।

Spread the love
error: Content is protected !!