पौड़ी :जनपद पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक ,गाँव खुटीड़ा के अनिल नेगी जो कि बिजली विभाग
(उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल)
में ठेकेदार के अंडर सविंदा कर्मचारी थे ।उनकी 16 जून 2025 को रिखणीखाल क्षेत्र में एक विद्युत लाइन की मरम्मत के दौरान करेंट लगने से मौत हो गयी ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शटडाउन की पुष्टि करने के बाद ही अनिल पोल पर चढ़े थे, लेकिन कुछ समय बाद ही करंट लगने से उनकी मौत हो ।
अनिल खम्बे में लगभग 3 घंटे लटके रहे , जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।
मृतक के परिजन और स्थानीय लोग, कर्मचारी की मौत के बाद, शव को मोर्चरी के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया ।

परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई है।
मौके पर स्थानीय विधायक महंत दिलीप भी पहुंचे और उन्होंने सीधे सीधे (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में ठेकेदारी प्रथा पर सवाल खड़े किये व (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में चल रहे भ्र्ष्टाचार पर बात की ।

अनिल मात्र 27 साल के थे , जवान बेटे की मौत की खबर सुन अनिल की माँ सदमे में आगयी व बेहोश हो गयी ।
उसके बाद जब वह होश में आयी तो उन्होंने जहर खा लिया, बताया जा रहा है कि उनका उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा था जहां हालत में सुधार नहीं हुआ तो आज 19जून 2025 को उनको देहरादून के महंत इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती करवाया गया है ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!