उत्तराखंड : जी हां उत्तराखंड में 1.77 लाख मतदाता पहचान पत्र निरस्त । आखिर क्यों !!
लगभग एक साल तक हुए भौतिक सत्यापन और बाकी परिक्रिया पूरी करने के बाद यह कार्य किया गया है ।
– देहरादून जिले से 34039 लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया ।
-हरिद्वार , उधम सिंह नगर से दूसरे और तीसरे नम्बर पर सूची से नाम हटाये गये ।
– जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनके मृत्यु प्रमाण पत्र जुटाए गए।
– जो लोग शिफ्ट कर चुके हैं उंनको नोटिस दे दूसरी जगह नाम दर्ज करवाने को कहा गया ।
– निर्वाचन आयोग का कहना है कि सभी पार्टियों को इस विषय में सूचित कर दिया गया है ताकि इस प्रक्रिया पर कोई भी प्रश्न चिन्ह खड़ा ना हो सके।
जानिये सभी राज्यों से कितने वोटर सूची से हटे है –
किस जिले में कितने मतदाता पहचान पत्र निरस्त हुए है –

-हरिद्वार -25936
-नैनीताल-16020
-अल्मोड़ा-12360
-ऊधम सिंह नगर-22415
-पिथौरागढ़-14561
-बागेश्वर-4673
-चंपावत-4034
-चमोली-6506
-उत्तरकाशी-6489
-रुद्रप्रयाग-4242
-टिहरी-8687
-पौड़ी-17647
-देहरादून- 34039

Spread the love
error: Content is protected !!