मध्यप्रदेश : ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां सारा देश सेना का मनोबल बढ़ाने पर लगा था वहीं मध्यप्रदेश सरकार में भाजपा के मंत्री विजय शाह ने तब भी धर्म का जहर फेंकना बन्द नहीं किया ,मंत्री ने भरे मंच से सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कह दिया ।

विजय शाह ने कहा था कि ”
पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारी बहनों के सुहाग को उजाड़ा था, जिसका जवाब देने के लिए हमने उनकी बहन को ही भेज दिया, जिसने हमारी बेटियों के सिंदूर का हिसाब आतंकवादियों से लिया।

मंत्री के इस बयान की हर तरफ आलोचना हुई ,इस बयान को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले कर विजय शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा था ।

परन्तु सत्ता के दबाव के कारण अभी तक विजय शाह के ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ ।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बीजेपी नेता ने माफ़ी तो मांगी पर उनके चेहरे पर कोई अपराधबौद्ध नहीं था व वह माफी के समय भी हंस रहे थे ।

इसपर मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है, उनकी माफी को नामंजूर करते हुऐ ” सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि ये माफी सिर्फ कानूनी एक्शन से बचने कि लिए मांगी जा रही है, इस तरह माफी मांगने से आप कानूनी प्रक्रिया से बच नहीं सकते हैं, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह पर कार्रवाई करने के लिए एसआईटी का गठन करने का भी आदेश दिया है। जिसमे 3 आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे”

माफी को नामंजूर होना बीजेपी व मंत्री को बड़ा झटका बताया गया है ।

Spread the love
error: Content is protected !!