चंपावत : दिनांक 16/05/2025 को सोशलमीडिया पर एक अजीबोगरीब आदेश तैरता दिखा ,जहाँ कुछ लोग इसको हंसी में उड़ा रहे है तो कुछ लोग इसको उत्तराखंड में देवी देवताओं की शक्ति से जोड़ रहे ।
वहीं कुछ लोग इसको फेक भी बता रहे ,अब सच्चाई जो भी हो लेकिन चर्चाओं में यह वायरल पत्र ही है ।

मामला राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लो.नि.वि लोहाघाट का है,जहां खण्ड मे कार्यरत इं० जय प्रकाश, अपर सहायक अभियन्ता, की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गयी ।
कार्यालय में काफी खोजबीन करने के उपरान्त भी उनकी सेवा पुस्तिका नहीं मिली व उस कारण अधिष्ठान सहायक एवं इं० जय प्रकाश, अपर सहायक अभियन्ता मानसिक रूप से काफी चिन्तित हो गये ।

जिस पर आदेश ये हुआ है कि “कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से दैवीय आस्था के आधार पर अपने-अपने घरों से 2 मुट्ठी चावल मॉग कर किसी मन्दिर में डाल दिया जाय।

चावल मन्दिर मे डालने पर वही देवता न्याय करेंगे।

आदेश पर आशुतोष कुमार) अधिशासी अभियन्ता रा०मा०खण्ड, लो.नि०वि०
लोहाघाट

तथा अधिशासी अभियन्ता
रा०मा०खण्ड, लॉ०नि०वि की मुहर व हस्ताक्षर है ।
अब देखना ये होगा कि व्यवस्था से हारे कर्मचारियों को देवदरबार में न्याय मिलेगा या नहीं ।परन्तु फिलहाल मामला सोशलमीडिया पर चर्चा में है ।

Spread the love
error: Content is protected !!