Oplus_16908288

ऋषिकेश :आज 17 अप्रैल 2025 को एक बार फिर ऋषिकेश में बड़ा हादसा होते टला । जहां नीम बीच में गंगा नदी में डूब रहे 3 पर्यटकों को रफ्टिंग गाइड द्वारा सुरक्षित बचाया गया ,यदि राफ्टिंग गाइड्स जान जोखिम में डालकर पर्यटकों को नहीं बचाते तो आज फिर किसीकी जान चली जाती ।
कल ही यहां पर नदी में राफ्ट पलटने से देहरादून के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी ।
ऋषिकेश में राफ्टिंग करते समय गिरने से देहरादून निवासी युवा की मौत

Spread the love
error: Content is protected !!