देहरादून के लिए आज सोमवार खूनी सोमवार साबित हुआ, देहरादून (सहसपुर )सिंघवाला क्षेत्र में एक बस की जोरदार टक्कर एक टेम्पो से हो गयी , जिससे बस चालक का बस से नियंत्रण खो गया , व बस तेजी से सड़क किनारे पलट गयी ।
वही टेम्पो भी सड़क से नीचे पलट गया ।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस के नीचे दबने से उसी समय एक स्कूली बच्चें व अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी ।
बताया जा रहा है कि बस विकासनगर – ISBT – विकासनगर रूट पर चलती है , स्कूलों की छुट्टी के समय देहरादून शहर के साथ साथ बाहरी इलाकों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मारामारी होती है ।
ऐसे में बस के ओवरलोड होकर चलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है ।

बताया जा रहा है कि बोक्सा जनजाति स्कूल, सिंहनी वाला के बच्चे भी उसी बस में सवार हो गये ,ताकि घरों को समय पर पहुँच सकें ।

ललगभग डेढ़ किलोमीटर आगे बस एक अप्पे टेम्पो से टकरा गयी। मौके पर चीखपुकार मच गयी ,प्राप्त वीडियो में खून से सन्ने बच्चे ,चीखपुकार करते लोग ।
व पुलिस से आने से पहले बहादुरी से बचाव करते स्थानीय निवासी नजर आरहे है ।

मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए ग्राफिक ऐरा अस्पताल भिजवाया ।

दुर्घटना मे 14 लोग घायल बताये जा रहे है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस प्रकार की दुर्घटना थी उससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है ।

एसएसपी देहरादून घटनास्थल के लिए रवाना हुए । व ग्राफिक एरा अस्पताल में जाकर घायल बच्चों व अन्य व्यक्तियों से मिले ।

Spread the love
error: Content is protected !!