अल्मोड़ा:-03अप्रैल 2025 को रोडवेज बस से पुलिस की शारीरिक परीक्षा देने देहरादून जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी ।

बताया जा रहा है कि युवक ने उल्टी करने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला था पहाड़ियों पर अचानक ब्रेक लगने के कारण उसके सिर का पिछला हिस्सा कांच से टक्करा गया व कांच के टुकड़े उसके मस्तिष्क में गहरे तक घुस गये ।
आनफान में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक का नाम रोहित सिंह रावत बताया जा रहा बीते गुरुवार को वह पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जाने वाली रोडवेज बस यूके 07 पीए 4243 में बैठा ।
तीन बजे के करीब बस खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पहुंची तो उसे उल्टी महसूस होने लगी ,जब रोहित उल्टी करने लगा तभी यह हादशा हो गया ।
रोहित अल्मोड़ा जिले के सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लॉक) दान सिंह रावत का पुत्र था । रोहित रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की डिग्री प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, व उसने चिलियानौला में एक किराए में कमरा लिया था ।जहां वह दिनरात प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!