देहरादून :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के कुछ जगह के नाम बदलने पर खूब किरकिरी हुई है ।
जनता ने विरोध करते हुए पूछा कि आखिर नाम क्यों बदलना है जब वो वर्षो से उसी नाम के साथ संतुष्ट है ।
ऐसे में देहरादून मियांवाला का नाम भी मुख्यमंत्री द्वारा रामजीवाला किया गया ,जिसको की बीजेपी सरकार द्वारा मुस्लिम नाम माना गया था ।
परन्तु स्थानीय निवासी व उत्तराखंड के राजपूत समाज के अनुसार मियां राजपूत वंशजों का नाम है जो कि वीरता के लिए जाने जाते है ।
ऐसे में विरोध के चलते नाम बदलने का फैसला रोका गया है ।
रायपुर विधानसभा के अध्यक्ष उमेश काऊ द्वारा तो नाम बदलने के बाबत मुख्यमंत्री का धन्यवाद व पोस्टर तक छपवा दिये गये थे जिसका खूब विरोध हुआ ।