जनपद पौड़ी: आज 8मार्च 2025 को पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत कॉर्बेट पार्क से सटे ग्राम जमुण में बाघ द्वारा पुनः एक महिला को निवाला बनाये जाने की सूचना से उत्तराखंड में महिला सुरक्षा की एक बार फिर से पोल खुलती नजर आरही है ।
कार्बेट से सटे होने के कारण क्षेत्र में निरंतर बाघों का आतंक बना रहता है ,ग्रामीण महिलाएं अक्सर घास ,लकड़ी काटने व जानवर चराने इस इलाके में जाते है , ये जंगल ग्रामीणों के लिए अभिशाप बनता नजर आता है ।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश को देखते हुए स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत द्वारा निदेशक कॉर्बेट पार्क को सहायता एवं सुरक्षा हेतु निर्देशित कर दिया गया है परंतु सवाल ये उठता है कि इन घटनाओं का सामाधान क्या है ?

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!