जनपद चमोली: बद्रीनाथ धाम के पास माणा में हुई हिमस्खलन की घटना के बाद रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी रहा ।
आज दिनांक 01 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंचे ,व रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया व जोशीमठ आर्मी हैलीपैड पर घटना में प्रभावित हुए श्रमिकों का हाल जाना ।
मुख्यमंत्री के दौरे के समय गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी एंव पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार सहित सेना, आईटीबीपी बीआरओ के अधिकारी मौजूद है।
ताजा अपडेट अनुसार सेना द्वारा 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया , 4 व्यक्ति मृत अवस्था मे मिले तथा 5 अन्य के अभी लापता होने की सूचना है ।
कल 57 लोगो के लापता होने की सूचना थी जो बात में 55 बताई गयी व वर्तमान में ये आंकड़ा 59 हो रहा है ।