अभी अभी एक दुःखद हादसे की खबर चमोली जिले से आरही है जहाँ ग्लेशियर टूटने से BRO के मजदूर मलबे में दब गये ।
इस घटना से लोग दहशत में आगये ,उनके जहन में 2021 में चमोली जिले में अन्य ग्लेशियर हादसे की यादें ताजा हो गयी हैं।
सूचना अनुसार उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के समीप स्थित माणां गांव के पास एक ग्लेशियर टूटा है , जहां सीमा सड़क संगठन (BRO) के मजदूर ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे ।
मौके पर 57 मजदूर मलबे में दब गये , जिनमे बचाव दल व स्थानीयों ने 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला है ।
शेष 47 मजदूरों की तलाश जारी है।
इस सूचना के प्राप्त होते ही SDRF कमांडेंट के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए नजदीकी पोस्ट जोशीमठ से SI देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में SDRF टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। साथ ही गौचर एवम सहस्रधारा, देहरादून पोस्ट पर हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को तैयार कर दिया गया है।
माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटा है. बीआरओ के कई मजदूर ग्लेशियर के मलबे में दब गए हैं. सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं.
-राजीव स्वरूप, आईजी गढ़वाल