जनपद पौड़ी : आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को भौंन-खाल्यूं डांडा क्षेत्र में एक वाहन गिरने की सूचना मिली
जानकारी होने पर स्थानीय लोग व पुलिस/एसडीआरएफ जब घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि दुर्घटनाग्रस्त कार (DL5 CR 4864 ऑल्टो)में 3 लोग सवार थे, जिनमें से 2 व्यक्तियों की तो घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।
एक व्यक्ति को बचाव टीमों द्वारा घायल अवस्था में खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
घायल व्यक्ति का नाम-
किशोर कुमार पुत्र श्री लीलाराम, उम्र 35 वर्ष निवासी-परशुराम इनक्लेव बुराडी नॉर्थ दिल्ली।
मृतक के नाम-
1- रमेश लाल पुत्र श्री मुकंद लाल,उम्र 17 वर्ष, निवासी-धूमाकोट पौड़ी।
2- प्रदीप पुत्र श्री धीरेन्द्र, उम्र 37 वर्ष, निवासी-धूमाकोट पौड़ी।