देहरादून(उत्तराखण्ड):-12 जनवरी 2025 को राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी में एक परिवार के चार सदस्यों के संदिग्ध हालात में शव मिले ।
परिवार देहरादून का बताया जा रहा है ,मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और बेटी शामिल हैं।
चारों के शव बालाजी धाम क्षेत्र में स्थित रामकृष्ण धर्मशाला के कमरे में मिले। जहाँ राजस्थान पुलिस इसको सामूहिक आत्महत्या मान रही है, वहीँ घटना को ले कर हत्या की आकांशा भी जतायी जा रही है ।

राजस्थान पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान देहरादून के रायपुर क्षेत्र के बांगखाला चकतुनवाला निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), पुत्र नितिन उपाध्याय और पुत्री नीलम उपाध्याय की बताई है ।

बताया जा रहा है परिवार चार दिन पहले देहरादून से निकला था।
नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्टरी में नियमित कर्मचारी थे। वही उनके पिता सुरेंद्र एक अधिकारी की गाड़ी चलाते थे।

नितिन की बहन नीलम शादीशुदा थी लेकिन वह मायके में ही रहती थी ।
धर्मशाला का कमरा 119 नम्बर भी नितिन के नाम पर बुक किया गया था।

राजस्थान पुलिस ने शवों की पहचान के बाद देहरादून पुलिस को सूचना दी ,देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुऐ बताया कि मामले की जांच जारी है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!