देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला ,
जौलीग्रांट जंगलात चौकी के पास जंगल मे हाथी द्वारा दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया ।
राजेंद्र पंवार उम्र 70 वर्ष बिजलीजौली व उनकी पत्नी सुशीला पंवार उम्र 65 वर्ष बिजलीजौली दोनों के शव जंगल मे मिले।
जिससे इलाक़े में अफरातफरी मच गयी ।
सूचना अनुसार आज दोपहर लछीवाला टोल प्लाजा के पास भी हाईवे पर अचानक विशालकाय हाथी आ धमका था जिससे वाहन चालकों घबरा गये । माना जा रहा है उसी हाथी द्वारा दोनों को मार डाला गया , अन्य ग्रामीण जंगल में घास लेने गए तो उन्हें दोनों पति-पत्नी के शव पड़े मिले ।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है,गाँव वालों ने वन विभाग से सुरक्षा के उपाय करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की ।