नैनीताल : भीमताल-धारी के बबियाड तोक बिरसिंग्या के गांव के निवासी लंबे समय से सड़क की माँग कर रहे है , उत्तराखंड हलचल ने पूर्व में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था ।
यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सड़क न होने के चलते
मरीजों अपनी जान गंवानी पड़ रही है, लेकिन सरकार और विभाग ग्रामीणों की समस्या को हल नहीं कर पा रहे हैं।

जबकि कई जनप्रतिनिधियों ने सड़क बनाने का आश्वासन दिया है ।
ताजा मामला सोमवार का है जहाँ ग्राम पंचायत बिरसिंग्बीया की मधुली देवी (65वर्ष) गम्भीर रूप से बीमार है स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव के कारण उनको ग्रामीण पांच किमी तक पैदल पीठ पर रखकर गांव से मुख्य सड़क तक ले गये ।

जहां से महिला को निजी वाहन से नब्बे किमी दूर हल्द्वानी भेजा गया ।
इससे ग्रामीण पुनः भड़क गये ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण की मांग करने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क नहीं होने से पांच किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक आना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं होने से युवा गांव से पलायन करने को मजबूर हैं।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!