Oplus_131072

उत्तराखंड : उत्तराखंड में वर्तमान समय मे विकासखण्डों के विकास कार्यों की समीक्षा , शासन एवं विकासखण्डों के मध्य यथावश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के लिए वविकासखंड स्तर पर कार्यरत अपर सचिवों को विभिन्न जनपदों के विकासखण्डों में निरीक्षण / समन्वय हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इस सम्बन्ध में सभी नोडल अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि आवंटित विकासखण्डों तथा विकासखण्डों के अन्तर्गत एक या दो ग्रामों में समय-समय पर भ्रमण / रात्रि विश्राम किया जाये ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!